Positions के लिए पैसे लेने ही हैं तो उसकी बोली लगायी जानी चाहिये

Rotary Conference के लिए Conference Chair और Conference Secretary बनाये गये हैं

लेकिन Curtain Raiser के invite में उनका नाम ही नहीं है, यह बात अब जग ज़ाहिर हो चुकी है कि ऐसी Positions के लिए पैसे देने ही पड़ते हैं

तो क्या जिन्हें यह पद दिया गया है वह अपने आपको ठगा महसूस नहीं कर रहे होंगे कि दाम तो वह खर्च करें और कही नाम भी न हो?

दूसरी बात, Rotarians यह जानना चाह रहें है कि यह Designated Members कौन हैं?

वैसे मौजूदा और आगामी गवर्नरों के लिये एक idea है, जब Positions के लिए पैसे लेने ही हैं तो उसकी बोली लगायी जानी चाहिये, क्योंकि इससे दो फ़ायदे होंगे

पहला: ज़्यादा पैसे में Position बिकने की संभावना होगी

दूसरा: Transparency भी रहेगी कि कितने पैसे में Position बिकी है और Events के हिसाब में उसे जोड़ा जा सकेगा

क्योंकि PETS में जो संभावित साठ लाख की बचत का जो अनुमान दिया गया था, वह बढ़ सकता है

Governor Candidates से भी जबरन Sponsorship के नाम से पैसे लिये जाते हैं जिसका कोई हिसाब नहीं होता, PEM में आपको याद होगा कि मौजूदा Candidates में किस Candidate को speech देने का मौक़ा मिला था?

रोटरी में सब शांत रहते हैं, कुछ इसलिए नहीं बोलते कि कहीं उन्हें मिला हुआ पद न छिन जाये, जैसे एक असिस्टेंट गवर्नर को भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने पर निष्कासित कर दिया

कुछ इसलिए नहीं बोलते कि ऐसा करने से कोई गवर्नर मुझे position नहीं देगा

और जो पुराने दिग्गज हैं वह इसलिए नहीं बोलते कि ऐसा करने से उनके भ्रष्टाचार सामने आ जायेंगे

अभी तक खुल कर बोलने वाले दो ही डिस्ट्रिक्ट के दिग्गज सामने आये हैं

भ्रष्टाचार की जड़ें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 में गहरी होती चली जा रही हैं और यह दुःखद है, रोटरी में Events पैसा कमाने का जरिया बन चुकी हैं, इसके अलावा Projects के माध्यम से भी गिने चुने लोग लाखों-करोड़ों बन रहे हैं 

और यही कारण है गवर्नर 5000 रोटेरियंस के लिए नहीं सोचता बल्कि वह 300-400 रोटेरियंस को चिन्हित करके पैसा ऐंठने के कार्यक्रम में लगे रहते हैं

About The Author

You Might Be Interested In