PFG के तत्वावधान में १०वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का विशाल आयोजन

 

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर आयोजन हुए। राजधानी दिल्ली में योग प्रेमियों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा। उम्र की तमाम सीमाओं को लांघते हुए पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने जगह-जगह पर हुए आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यह दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस था।

 

PFG-International-Yoga-Day-2024

मालूम हो कि 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ के 69वें सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि योग हमारी प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है, जो मन, शरीर, विचार व क्रिया को एकजुट बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने 21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की जरूरत पर बल देते हुए इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसका 177 सदस्य देशों ने एकमत से समर्थन किया। नतीजा यह हुआ कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने मात्र तीन महीने के भीतर भारत के इस प्रस्ताव को अपने संकल्प 69/131 द्वारा पारित कर दिया। इस तरह योग दिवस को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का दर्जा मिला। 21 जून 2015 को पूरी दुनिया में योग दिवस को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया गया। इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम थी, स्वयं और समाज के लिए योग।

 

PFG-International-Yoga-Day-2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंजाबी बाग फ्रेंड्स सोसायटी के तत्वावधान में नत्था सिंह वाटिका में एक विशाल आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत योगा क्विज, प्राणायाम, मेडिटेशन, लाफ्टर योगा समेत विभिन्न गतिविधियों में बड़ी संख्या में पुरुषों-महिलाओं एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मैक्स हाॅस्पिटल की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने चेकअप कराया और डाॅक्टरों से सलाह ली।

 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, विशिष्ट अतिथियों राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, पूर्व डिप्टी मेयर कैलाश सांकला एवं पीएफजी सोसायटी के चेयरमैन सुभाष चन्द्र अग्रवाल, आरएसएस दिल्ली के प्रमुख डाॅक्टर अनिल अग्रवाल एवं महाराजा अग्रसेन हाॅस्पिटल के प्रेसिडेंट सुभाष गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

PFG-International-Yoga-Day-2024
सीमा गुप्ता और रीमा अग्रवाल

 

 

सुबह 5:45 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में सबसे पहले प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें टी-शर्ट्स वितरित की गईं। इसके बाद सुश्री रीमा अग्रवाल और सीमा गुप्ता द्वारा योगा क्विज में 15 सवाल पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। यह न सिर्फ मनुष्य के शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाकर उसे स्वस्थ रखता है, बल्कि जीवन को सही तरीके से जीने की सीख भी देता है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि योग ने भारत को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाई है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने इस दिन विशेष के आयोजन को इतना वृहद बना दिया। पीएफजी सोसायटी के चेयरमैन सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आयोजन की सफलता बताती है कि हमारे पदाधिकारियों, सदस्यों एवं प्रायोजकों ने पूरे मनोयोग के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया।

कार्यक्रम में सुश्री स्वाति गुप्ता एवं योगाचार्य गोपाल कृष्ण ने प्रतिभागियों को योग, प्राणायाम और मेडिटेशन का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन थोड़ा सा समय निकाल कर हम खुद को निरोग रख सकते हैं और हमें कभी किसी डाॅक्टर या अस्पताल का दरवाजा नहीं खटखटाना पड़ेगा।

PFG-International-Yoga-Day-2024
PFG-International-Yoga-Day-2024

 

इस अवसर पर पीएफजी की वुमेन विंग एवं शिक्षालय के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को लोगों ने खूब सराहा। उन्होंने नशे और अन्य पारिवारिक समस्याओं को लेकर चुटीले हास्य के माध्यम से जन सामान्य को सचेत किया। अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार प्रदर्शन अजीत कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में ग्यारह सौ से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

अंत में सभी लोगों ने स्वल्पाहार का आनंद लिया।

Author

About The Author

You Might Be Interested In