District 3011 में Presidents के Mid Year Review का नाटक क्यों? क्या है Hidden Agenda?

Rotary District 3011

District 3011 के गवर्नर ने District के Presidents की Mid Year Review meeting 21 जनवरी, रविवार को दिल्ली के पांच सितारा होटल ली मेरिडियन में बुलाई है, और इसका समय सुबह १० बजे से २ बजे तक रखा गया है, लेकिन यहाँ उनकी कार्य प्रणाली पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं और इस event पर भी कुछ सवाल उठ रहे हैं, जैसे

१. यह President की Mid-Year Review Meeting है या Presidents को Vote के लिए Influence करने की तिकड़म?

  • District में 137 Presidents हैं, और सम्भावना है कि 75% Presidents इस Event में शिरकत करेंगे अर्थात लगभग 100 Presidents, ऐसे में चार घंटे में प्रत्येक Presidents को कितना समय मिलेगा? अतः Review की तो कोई Practically सम्भावना बनती नहीं है,
  • इन चार घंटों में Protocol भी निभाए जाएंगे, साहब लोग भाषण भी देंगे, और इस दशा में प्रत्येक President के जिम्मे १ से डेढ़ मिनट ही आएगा, तो क्या यह एक तरफ़ा संवाद ही नहीं होगा, या यही मक़सद है?
  • और यदि यह एक तरफ़ा संवाद होगा तो क्या उसमें अपने Candidate धीरज भूटानी, जिनके घर रात में जाकर, मिन्नतें कर के उन्हें उम्मीदवार बनाया था (जिसके नाम की चिट्ठी आजकल District में Viral हो रही है और चर्चा का विषय बानी हुई है) उन्हें जिताने के लिए Vote डालने के लिए दबाव बनाया जाएगा?
  • या इस Event में Conference में Registration कराने के लिए Presidents पर दबाव बनाया जाएगा या किसी इनाम का लालच देकर, वैसे यह इनाम तो Rohtak के बड़े Club को ही जाएगा और जाए भी क्यों नहीं? लेकिन उस बड़े Club से जितनी Registrations आती हैं उतने members नहीं आते हैं, ऐसा क्यों? यह भी एक सवाल उठ रहा है२. इस Event का पैसा कहाँ से आ रहा है?

    ३. Five Star में Event हो रही है, लगभग 2500 inclusive GST per plate वहाँ का रेट है, तो यह पैसा कौन दे रहा है?

    a. क्या PEM और PETS में बचे पैसों से यह Event हो रही है?
    b. या यह Event, District Fund के पैसों को पहले से तय मद में न खर्च करके अपने candidate को चुनाव जिताने के लिए District Fund से खर्च किया जा रहा है?
    c.  या इस Event को Governor Candidate धीरज भुटानी से sponsor कराया जा रहा है?
    d  या इसे कोई ‘सेठ साहब’ sponsor कर रहे हैं?

जब President के काम की Mid Year Review meeting हो सकती है तो प्रत्येक Event के लिए वसूले गए पैसों का हिसाब देने में कहाँ समस्या है? उसका review क्यों नहीं?

Governor, Presidents से review लेना चाहते हैं, (वैसे review तो बहाना है जैसा ऊपर हमने समझा कि चार घण्टे में review तो संभव ही नहीं है) लेकिन Governor की तो सातवें महीने में भी District की Team पूरी नहीं हुई और यही कारण है कि Governor के वायदे के मुताबिक़ September में आने वाली Directory अभी तक नहीं आयी है, वैसे मुझे पूरी उम्मीद है कि Directory उनके कार्यकाल पूरा होने तक अवश्य आ जायेगी

Governor को Presidents के Review का यह नाटक (नाटक इसलिए कि Review इतने कम समय में संभव ही नहीं है) करने की बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए (Rotary के काम पर जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने ली है) क्योंकि अभी तक जीतेन्दर गुप्ता District 3011 के सबसे फिसड्डी, बचकानी हरक़तें करने वाले, रोटरी को Profitable Event Management कंपनी बनाने वाले लेकिन नाकाम गवर्नर साबित हुए हैं

About The Author

You Might Be Interested In