PETS से आरम्भ होता है District में भ्रटाचार?

 

PETS को शहर से बाहर आयोजित करने का आखिर उद्देश्य क्या है? क्या हासिल करते हैं

▪️ जिन शहरों में PETS का आयोजन होता हैं वहां पर प्रत्येक Rotarians अनगिनत बार पहले ही जा चुका होता है
▪️ PETS के दौरान शहर को देखने-घूमने का कोई मौका नहीं
▪️ PETS के दौरान आपके पास इतना भी समय नहीं कि Hotel के Swimming Pool में नहाने का आनंद ले सकें
▪️ आने-जाने में समय और पैसा का नुक्सान होता है
▪️घर से होटल तक 8 घण्टे जाना और 8 घण्टे आना, अर्थात आपके जीवन के अमूल्य 16 घण्टों का गवर्नर के स्वार्थ के कारण नुक्सान

लेकिन शायद गवर्नर यह सब इसलिए करते हैं कि पहले से ऐसा होता आ रहा है
लेकिन क्या किसी गवर्नर के दिमाग में यह नहीं आया विशेष रूप से जो Leadership या Time Management की बात करते हैं? या विचार तो आया लेकिन किसी ने पैसे कमाने के लिए तो
किसी ने पहले वाले से अलग करने के चक्कर में सैकड़ों रोटेरियंस का पैसा और समय की आहुति दे डाली और देते रहेंगे

पैसा कमाने का इसलिए क्योंकि इस वर्ष की PETS ने बताया कि कितने पैसे बचते हैं और बचे हुए पैसे न तो वापस होते हैं और न ही उसका हिसाब देते हैं(हिसाब देंगे तो पैसे भी वापस करने पड़ेंगे)

सोचिये यदि यह PETS आपके शहर दिल्ली में ही होगी तो कितना पैसा और समय बचेगा

दिल्ली में ही होने से और अधिक Presidents भी Participate कर पाएंगे

जो Presidents बाहर जाने में असमर्थ हैं और Hotel में नहीं रुकना चाहते वह कम पैसे देकर भी PETS को Attend कर सकेंगे

लेकिन अब ऐसा समझ में आने लगा है कि ज्यादा Turnover मतलब ज्यादा मुनाफा

मैं जो पिछले कई वर्षों से सवाल पूछ रहा था कि Governor जब सेवा करने के लिए ही बनना है तो लाखों-करोड़ों क्यों चुनावों में खर्च करते हैं (क्योंकि Governor बनने के लिए 50 लाख से एक करोड़ का बजट आवश्यक है) उसका जवाब मिल चुका है

MLA और MP भी चुनाव जीतने के लिए करोड़ों खर्च करते हैं और सब जानते हैं कि वह कितना पैसा Projects के द्वारा कमाते हैं या किसी को काम दिलवाकर तो किसी को पद दिलवाकर

रोटरी के सदस्यों की संख्या न बढ़ने का कारण ही रोटरी में व्याप्त भ्रस्टाचार है, क्योंकि पिछले दसियों वर्ष से 1.2 Millions पर ही टिके हुए हैं

गवर्नर को अपने स्वार्थ और शौक पूरे करने के लिए नहीं बल्कि रोटरी, रोटेरियंस और समाज के हितों को ध्यान में रख कर कोई भी कार्यक्रम करना चाहिए, Four Way Test सिर्फ पढ़ना ही नहीं चाहिए बल्कि उसपर अमल करना चाहिए कम से कम रोटरी में तो करें

About The Author

You Might Be Interested In