
डिस्ट्रिक्ट 3011 में 2024-25 में गवर्नर पद के लिए होने वाले चुनावों में पाँचों प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जोर लगा रहे हैं
डिस्ट्रिक्ट 3011 में 2024-25 में गवर्नर पद के लिए होने वाले चुनावों में पाँचों प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जोर लगा रहे हैं
दिनेश जैन जिनके विषय में समझा जा रहा था कि वह १० वोट भी बमुश्किल हासिल कर पाएंगे वह अशोक कंटूर की मंटोरशिप में कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं और इस मेहनत का उनको फल अवश्य मिलेगा, जीत मिलेगी या नहीं वह आगे आने वाला वक़्त बताएगा

हेमंत भसीन की चुनावों के मद्देनज़र उनकी कोई विशेष चर्चा नहीं हो रही, यह कहा जा सकता है कि वह इस दौड़ में बहुत पीछे हैं, हालांकि वह AKS हैं और ऐसे व्यत्कि के गवर्नर बनने पर एक यह उम्मीद तो की जा सकती है कि वह गवर्नर बनने के बाद डिस्ट्रिक्ट में हो रही लूट-खसोट का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन उसके लिए उन्हें चुनाव कैसे लड़ना है यह रणनीति किसी मंझे हुए खिलाड़ी के साथ मिलकर बनानी होगी और उस पर अमल करना होगा
डॉ पुष्पा सेठी दुबारा अपना भाग्य आज़मा रहीं हैं, वह मीठी वाणी बोलती हैं, मिलनसार हैं, रोटरी के लगभग सभी कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं, उनको पूरी उम्मीद है कि रोटेरियन इस बार उन्हें निराश नहीं करेंगे और वह डिस्ट्रिक्ट की पहली महिला गवर्नर बनेंगी, लेकिन रोटेरियन मन ही मन क्या सोचते हैं पता नहीं, क्योंकि वह सभी प्रत्याशियों को वोट देने की हामी भरते हैं, यह पूर्व की दो महिला प्रत्याशी नम्रता सूरी और आभा चौधरी से बेहतर कौन जानता है?
राजेश गुप्ता भी दुबारा भाग्य आज़मा रहें हैं, उनको लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन मेरी राजेश गुप्ता से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने अभी कोई ऐसा फैसला नहीं लिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, राजेश गुप्ता AKS Foundation Circle के सदस्य हैं, अर्थात वह One Million Dollar दे चुके हैं और ऐसा व्यक्ति भी यदि गवर्नर बनता है तो उससे यह उम्मीद की जा सकती है कि गवर्नर बनने के बाद पैसा वसूली कार्यक्रम में भाग नहीं लेगा और रोटेरियन की गाढ़ी कमाई नहीं डकारेगा
सुरेश गुप्ता, रोटरी में उनकी काफी अच्छी पैठ है, मिलनसार व्यक्ति हैं, मदद के लिए तैयार रहते है, कई Projects कर रहे हैं और रोटरी में चोरी को लेकर उन्होंने कई बार आवाज़ उठायी है, और ऐसे व्यक्ति के गवर्नर बनने पर भी यह कहा जा सकता है कि वह रोटरी में किसी तरह का गबन नहीं होने देंगे
अब इन पांच प्रत्याशियों में फिलहाल डॉ पुष्पा सेठी, राजेश गुप्ता और सुरेश गुप्ता के बीच ही मुक़ाबला दिखाई दे रहा है और डॉ पुष्पा सेठी इस मुक़ाबले में बढ़त लेती हुई नज़र आ रही हैं, उसका कारण उनका दोबारा मैदान में उतरना और बहुत पहले से ही लड़ाई में जम जाना, जबकि बाकी प्रत्याशी मैदान में उनके मुक़ाबले देर से उतरे
रोटरी का नया वर्ष आने वाला है और चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ेंगी, चुनावी माहौल बनेगा भी बिगड़ेगा भी, लेकिन किसके लिए बनेगा कर किसके लिए बिगड़ेगा यह देखना है
अभी एक और डिस्ट्रिक्ट से खबर आयी थी की उनके निवर्तमान गवर्नर ने आठ करोड़ का घोटाला कर दिया, इसलिए कुछ भी हो गवर्नर किसी Philanthropist को ही बनना चाहिए क्योंकि उनसे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती
सभी प्रत्याशियों के नाम alphabetical order में लिखे गए हैं