इस सप्ताह क्या होगी शेयर बाजार की तस्वीर?
नयी दिल्ली। मोदी 3.0 सरकार का शपथ ग्रहण संपन्न हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण टीडीपी (चंद्र बाबू नायडू) व जनता दल-यू (नीतीश कुमार) समेत अन्य दलों के सहयोग से बनी एनडीए सरकार अस्तित्व में आ चुकी है। हालांकि अभी तक विभागों यानी मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन इस ताजा तस्वीर को लेकर देश के विभिन्न वर्गों के साथ-साथ शेयर बाजार पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में यह समझने की जरूरत है कि इस समय बाजार की मनोस्थिति क्या है और जारी सप्ताह में उसका रुख कैसा देखने को मिल सकता है?
शेयर बाजार के विशेषज्ञ एवं एसएमसी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष चन्द्र अग्रवाल कहते हैं कि बीते तीन जून को मार्केट ने 23,320 अंकों का उच्चतम स्कोर किया, लेकिन चार जून को खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वजह यह कि चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं आए। काफी उथल-पुथल का माहौल रहा, कभी ऊपर तो कभी नीचे। फिर 6, 7 व 8 जून से मार्केट में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।
श्री अग्रवाल का मानना है कि निवेशक फिलहाल आश्वस्त है कि यह सरकार पांच साल चलेगी। चूंकि ‘की मिनिस्ट्री’ भाजपा के पास है, इसलिए निवेशक फील कर रहे हैं कि विभिन्न क्षेत्रों में निवेश होगा। चुनाव के नतीजे आने के बाद पीएसयू कुछ डाउन जरूर हुए, लेकिन फिर बढ़ना शुरू हो गए।
बकौल श्री अग्रवाल, निवेशकों को पूरा विश्वास है कि सरकार की नीतियां पूर्ववत रहेंगी, क्योंकि वे राजनीतिक परिस्थितियों पर हमेशा अपनी नजर बनाए रखते हैं।
अग्रवाल कहते हैं कि अभी फिलहाल ‘वेट एंड वाच’ वाली स्थिति है। लेकिन, रिजर्व बैंक की नयी माॅनेट्री पाॅलिसी को देखते हुए यह माना जा सकता है कि अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। कुल मिलाकर इस समय सकारात्मक माहौल है।
एक सवाल के जवाब में अग्रवाल कहते हैं, आने वाले दिनों में देखने वाली चीज यह होगी कि कैबिनेट में कामकाज का बंटवारा किस तरह होगा और कौन सा मंत्रालय किस मंत्री को मिलेगा?
बाजार इस बिंदु पर बराबर अपना ध्यान रखेगा।