39 वर्षीय सूचना सेठ ने अपने चार वर्षीय पुत्र का क़त्ल क्यों किया?
बेंगलुरु स्थित Artificial Intelligence Startup, Mindful AI Lab की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, 39 वर्षीय सुचना सेठ ने अपने चार वर्षीय बेटे की
गोवा में हत्या कर दी |
सूचना सेठ पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और वह गोवा के कैंडोलिम में में कुछ दिनों के लिए रहने आयी थी, 6 जनवरी को सर्विस अपार्टमेंट किराए पर लिया था यहां पर उन्होंने अपने चार वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी और उसे सूटकेस में डालकर किराए की टैक्सी से 8 जनवरी को बेंगलुरु चली गयीं
सर्विस अपार्टमेंट के स्टाफ को तब शक हुआ जब उनके कमरे की सफाई में तौलिये पर खून के धब्बे मिले, अपार्टमेंट के स्टाफ से जब सूचना सेठ ने टैक्सी बुक करने को कहा तब स्टाफ ने उन्हें फ्लाइट से जाने की सलाह दी और कहा कि फ्लाइट टैक्सी से सस्ती भी पड़ेगी और समय भी कम लगेगा, लेकिन सूचना ने टैक्सी से ही जाने की ज़िद करी, और जाते हुए उनके साथ उनके बच्चे का साथ न होना, इन्ही सब बातों से उनका शक गहराया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी
पुलिस ने फोन कर के तौलिये में खून के विषय में पूछा तब सूचना ने मासिक धर्म का हवाला दिया, बच्चे के विषय में पूछने पर दक्षिण गोवा में अपने एक दोस्त के यहाँ रहने की बात करी, पुलिस ने वहां का पता लेकर जांच करी तब वह पता फ़र्ज़ी निकला, इसके बाद पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को फोन करके नज़दीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा
सवाल यह है कि आखिर एक माँ ने अपने अबोध पुत्र की हत्या जैसा जघन्य काण्ड करने का दुस्साहस क्यों किया? इस कारण का अभी साफ़-साफ़ पता नहीं चल पाया है |
बताया गया है कि पति-पत्नी में तलाक की प्रक्रिया चल रही थी, पति केरल का रहने वाला है और अभी इंडोनेसिया में है, उसे सूचना दे दी गयी है और पुलिस ने उसे जल्द भारत पहुँचने को कहा है
क्या सिर्फ पति-पत्नी में तनाव ही एक वजह हो सकती है? या उनका startup भी ठीक से नहीं चल रहा था और वह दोहरे तनाव का शिकार हो गयीं और हत्या जैसा वह भी अपने चार वर्षीय पुत्र की हत्या का कदम उठा लिया?
आज की भाग-दौड़ की दुनिया में जहां पति-पत्नी कंधे से कन्धा मिलाकर अपने परिवार को चला रहे हैं, वहीँ शायद ऐसे पति-पत्नी जो एकाकी परिवार की तरह अपने माता-पिता से अलग रहते हैं उनके बीच तलाक़ और तनाव की स्थिति समाज में बढ़ती ही जा रही है