District 3011 में Governor के चुनाव अब हुए और रोचक
District 3011 में Governor के चुनाव अब हुए और रोचक
अब पांच प्रत्याशियों की जगह चार प्रत्याशी ही मैदान में हैं, तीन प्रत्याशियों डॉ. पुष्पा सेठी, सुरेश गुप्ता और राजेश गुप्ता जिनमे मुक़ाबला माना जा रहा था उनमे से एक प्रत्याशी राजेश गुप्ता ने इस बार चुनाव न लड़ने का मन बना लिया है
राजेश गुप्ता के पीछे हटने से अब मुक़ाबला डॉ. पुष्पा सेठी और सुरेश गुप्ता के बीच ही रह गया है और अब यह चुनावी लड़ाई कांटे की होने वाली है, अब यह डॉ. पुष्पा सेठी के लिए केक वॉक नहीं होगी और नतीजा अब किसी के भी पक्ष में जा सकता है
जैसे जैसे चुनावी समय नज़दीक आएगा यह भी साफ़ होता जाएगा कि आखिर चुनाव जीत कौन रहा है, माहौल किसके पक्ष में बन रहा है
दिनेश जैन और हेमंत भसीन यह सोच सकते हैं कि उनको हम जानबूझकर कम करके आंक रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है, यह आंकलन बहुत ज़मीनी है, यदि उनकी मेहनत और उनको मिलने वाले समर्थन में बढ़ोत्तरी होती है तब हम वह भी बतायेंगे
राजेश गुप्ता से हुई बातचीत में जो उन्होंने चुनावों से पीछे हटने का कारण बताया वह किसी भी सच्चे रोटेरियन का दिल दुखा सकता हैं, उनके अनुसार रोटरी का माहौल सेवा भाव का कम राजनीति करने का ज्यादा हो चुका है, यही कारण है यहाँ सच्चे Philanthropist डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर पद पर चुनाव में कूदने से कतराते हैं
चुनाव जीतने के लिए एक दुसरे पर कीचड़ उछालना, चापलूसी करना, उपहार देना, क्लब की फीस देना इत्यादि, गवर्नर का चुनाव कैंडिडेट की मेरिट पर होना चाहिए न कि इस तरह के हथकण्डे अपना कर चुनाव जीतने का प्रयास करना चाहिए | क्योंकि इस तरह के हथकंडे अपना कर जीते हुए कई प्रत्याशियों पर पदभार संभालने के बाद उनपर भ्रस्टाचार के आरोप लगते हैं, रोटरी में यदि आप अपनी जेब से पैसे नहीं खर्च कर सकते तो रोटरी के इतने बड़े पद पर आना ही क्यों है, इससे रोटरी की छवि धूमिल हो रही है
राजेश गुप्ता ने कहा कि गवर्नर बनने के बाद मेरे पास डिस्ट्रिक्ट के लिए बड़े प्लान हैं, मैंने जितने भी प्रोजेक्ट्स अपने प्रेजिडेंट रहते हुए शुरू किये थे वह सब अभी भी चल रहे हैं कोई भी जा कर उनकी जांच कर सकता है, डिस्ट्रिक्ट में बहुत लम्बे समय से कोई बड़े प्रोजेक्ट नहीं हुए हैं, उन्होंने कहा यदि भविष्य में डिस्ट्रिक्ट की सेवा करना का मुझे अवसर मिलता है तो मैं डिस्ट्रिक्ट को नई ऊंचाई पर पहुंचाने में तन, मन धन से जुटुंगा
राजेश गुप्ता ने आगे कहा कि मेरा विशवास कीजिये यदि रोटरी में कोई ऐसा व्यक्ति गवर्नर बनता है जिसने करोड़ों का दान दिया हुआ है वह रोटरी को आगे ले जाने का कार्य करेगा न कि ऐसे आरोपों में फंसेगा जैसे आरोप आजकल गवर्नर पर लग रहे हैं,
यह बात सच है कि डिस्ट्रिक्ट के अंदर मौजूद बड़े दानदाता चुनावों में आने से बचते हैं और यदि वह आएंगे तो डिस्ट्रिक्ट को नई दिशा मिलेगी, भरे पेट वाले व्यक्ति को ही गवर्नर चुनना चाहिए, उसे नहीं जो आज खर्च कर रहा है कल वसूली करने के लिए
अब देखना यह होगा कि जीतने वाला प्रत्याशी क्या मौजूदा गवर्नरों की तरह ही काम करेगा या रोटरी के मूल सिद्धांत पर काम करते हुए डिस्ट्रिक्ट को बिना किसी दाग के आगे बढ़ाने का काम करेगा
राजेश गुप्ता से बहुत लम्बी वार्ता हुई है वह आपको एक पृथक लेख में पढ़ने को मिलेगा
अपनी District/Club के प्रोजेक्ट के समाचार प्रकाशित करने के लिए WhatsApp करें 8860 272727