District 3011 के कौन से प्रत्याशी में है कितना दम?
2025 के पहले रविवार को District 3011 को नया गवर्नर मिल जायेगा
अब यह कौन होगा यह फिलहाल हम आपके विवेक पर छोड़ रहे हैं, लेकिन मिल रहे रुझानों से पता चल रहा है कि गवर्नर कौन बनने जा रहा है और यह हम आपको अगले लेख में बतायेंगे, तब तक तस्वीर और स्पष्ट हो जायेगी
तीन प्रत्याशी दिनेश जैन, डॉ. पुष्पा सेठी और हेमंत भसीन मैदान में हैं, टक्कर मुख्यतः दिनेश जैन और डॉ. पुष्पा सेठी में ही है क्योंकि इन दोनों प्रत्याशियों को दो अलग-अलग ‘Group’ का आशीर्वाद प्राप्त है और हेमंत भसीन ‘निर्दलीय’ प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और यह हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि जबसे District 3011 का गठन हुआ है तब से लेकर अब तक कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव नहीं जीता है और इस बार भी ऐसी ही तस्वीर निकल कर सामने आ रही है
अब यदि दिनेश जैन और डॉ. पुष्पा सेठी में देखें की कौन मज़बूत प्रत्याशी है किसको District के प्रधान तवज्जो दे रहे हैं तो हमने उसका एक विश्लेषण किया है वह आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं
◾️दिनेश जैन Qualified Chartered Accountant हैं और एक Indo-Japanese Venture में Managing Director हैं और वह 200 से अधिक Team का नेतृत्व करते हैं
◾️डॉ. पुष्पा सेठी Practicing Gynecologist हैं और गुड़गांव में अपने पति डॉ. अशोक सेठी के साथ ‘Sethi Hospital’ संचालित करती हैं जहां सेठी दंपति के अतिरिक्त 16 डॉक्टर्स की Team उनके साथ कार्य करती है
◾️दिनेश जैन सभी प्रत्याशियों में सबसे युवा प्रत्याशी हैं, उनकी आयु 58 वर्ष है और यह उन्होंने अपने Resume में लिखा है जबकि डॉ. पुष्पा सेठी ने अपनी उम्र छुपाई है और मेरे अनुमान के मुताबिक़ वह इस वक़्त वह लगभग 74 वर्ष की आयु की होंगी क्योंकि उन्होंने 1976 में MBBS किया था और उस वक़्त उनकी आयु लगभग 26 वर्ष की रही होगी, अर्थात 1976 में 26 वर्ष की तो 2024 में वह 74 वर्ष की हो जाती हैं और चुनाव तो वैसे भी 2025 में हो रहे हैं
अतः 2027-28 में जब इन चुनावों में जीता हुआ गवर्नर अपना कार्यकाल संभालेगा तो दो तस्वीर निकल कर आती हैं
◾️पहली: दिनेश जैन की आयु उस वक़्त लगभग 61 वर्ष होगी और 61 वर्ष की आयु में पुरुष ऊर्जावान रहता है इसमें कोई संशय नहीं है
◾️दूसरी तस्वीर: यहाँ पर यदि हम डॉ. पुष्पा सेठी को लें तो पदभार संभालते वक़्त उनकी आयु लगभग 77 वर्ष होगी अर्थात नरेंद्र मोदी के अनुसार उनका स्थान मार्गदर्शक मंडल में होना चाहिए न कि सक्रीय राजनीति में और आप उस वक़्त उनकी ऊर्जा का अंदाजा लगा ही सकते हैं, आज जब वह अपनी Campaigning के लिए रोटरी के कार्यक्रमों में जाती हैं तो आप को कई बार वह एक ही जगह बैठी हुई दिखाई देती हैं ऐसी स्थिति में उनकी ऊर्जा का अंदाजा आप लगा ही सकते हैं
◾️दिनेश जैन Club President की जिम्मेदारी संभालने के बाद District में असिस्टेंट गवर्नर, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, जोनल कोऑर्डिनेटर तथा कांफ्रेंस कन्वीनर जैसे अहम् पदों पर काम किया, इससे उनकी डिस्ट्रिक्ट में काम करने की समझ विकसित हो गयी होगी और वह गवर्नर पद पर पहुँचने के बाद गवर्नर के कामों को सीखने में और काम करते हुए गलतियां करने में अपना एक वर्ष का कार्यकाल बर्बाद नहीं करेंगे जैसे अभी महेश त्रिखा अपनी अनुभवहीनता के चलते डिस्ट्रिक्ट की मिट्टी पलीत करने में लगे हुये हैं
◾️जबकि दूसरी तरफ डॉ. पुष्पा सेठी ने डिस्ट्रिक्ट में किसी भी अहम् पद पर कार्य नहीं किया यहां तक कि जब उन्हें अस्सिस्टेंट गवर्नर बनाया गया था तो वह पद भी उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया था कि वह गवर्नर का चुनाव लड़ेंगी लेकिन फिर उन्होंने चुनाव भी नहीं लड़ा था, और धीरज भूटानी के समय हुए चुनावों में भी सभी रोटेरियंस को याद होगा कि उन्होंने अपना Candidature घोषित कर दिया था लेकिन फिर बाद में अपने निजी कारणों से पीछे हट गयी थी, इससे यह साबित होता है कि डॉ. पुष्पा सेठी चंचल मन की स्वामिनी हैं (Flickering Mind Personality) और वह गवर्नर जैसे महत्वपूर्ण पद के काबिल हैं या नहीं यह रोटरी के मतदाताओं को तय करना है, वैसे आजकल डिस्ट्रिक्ट में सभी को PDG बनने का शौक चढ़ा हुआ है
◾️दिनेश जैन अपने परिवार की दूसरी पीढ़ी हैं रोटरी में, उनके पिताजी रोटरी और उनकी माता जी Inner Wheel के 1960 से सदस्य थे जबकि पुष्पा सेठी जी अपने परिवार की पहली पीढ़ी से है अर्थात यह कहा जा सकता है कि दिनेश जैन को रोटरी की बेहतर समझ हो सकती है अपने माता-पिता के रोटरी में होने के कारण
◾️दिनेश जैन की धर्म पत्नी नीती जैन भी रोटरी की सक्रिय सदस्य हैं और उन्हें भी Public Dealing का लम्बा अनुभव है जबकि दूसरी तरफ डॉ. पुष्पा सेठी के पति डॉ. अशोक सेठी रोटरी के निष्क्रिय सदस्य हैं उनको आपने डॉ. पुष्पा सेठी के साथ चुनावों की Campaign करते भी नहीं देखा होगा, जबकि रोटरी में कहा जाता है कि गवर्नर पद पर आपके Spouse के भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है
◾️दिनेश जैन को रोटरी इंटरनेशनल ने Avenues of Service के सम्मान से नवाज़ा है और यह सम्मान रोटरी में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया जाता है, लेकिन दूसरी तरफ डॉ. पुष्पा सेठी ने डिस्ट्रिक्ट का कभी कोई अहम् पद नहीं लिया और इस कारण वह अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर पाने में नाकामयाब रहीं
◾️दिनेश जैन ने अंतर्राष्ट्रीय रोटरी सम्मेलनों में भी भाग लिया है जबकि डॉ. पुष्पा सेठी ने इसको अहमियत नहीं दी या आवश्यकता नहीं समझी, जबकि यदि आप किसी महत्वपूर्ण पद पर जाना चाहते हैं तो आपको रोटरी के हर कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए उससे आप संस्था को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और यदि आपको मौका मिलता है तो आप पाने कार्यकाल में कम से कम गलतियां करते हैं अन्यथा सब राम भरोसे चलता है
एक महत्वपूर्ण बात डॉ. पुष्पा सेठी के सम्बन्ध में हमारे संज्ञान में आयी और वह रोटरी के प्रत्येक सदस्य को जानना आवश्यक है, सबको पता है कि डॉ. पुष्पा सेठी का गुड़गांव में एक अस्पताल है लेकिन उस अस्पताल की जब हमने Google पर Review check किये तो विशवास ही नहीं हुआ कि उसके Reviews इतने कम होंगे, उनके यहाँ से इलाज कराये हुये मरीजों का असंतोष देखकर बहुत निराशा हुई
उनके अस्पताल के Reviews Google पर महज 3.5 हैं और यह किसी भी अस्पताल के लिए, डॉक्टर के लिए आत्मवलोकन का विषय है, आप स्वयं Google पर जाकर यह Reviews check कर सकते हैं और मरीजों या उनके परिजनों ने अपनी टिपण्णी में डॉ. पुष्पा सेठी और उनके अस्पताल के व्यवहार के लिए क्या कहा गया है एक बार अवश्य पढ़ें और वह Reviews पढ़ने के बाद आप शायद ही अपने किसी जानने वाले को उस अस्पताल में इलाज़ के लिए भेजेंगे
यदि व्यक्ति व्यवसाय में अपने ग्राहकों(मरीजों) के प्रति ईमानदार नहीं है, उनके प्रति अक्खड़ रवैया अख्तियार करता है, जहाँ से वह पैसा कमाता है, जिस पैसे से समाज में उसका रुतबा कायम होता है, बेहतर जीवन जी पाता है ऐसा व्यक्ति बिना लाभ वाले पद पर किस तरह का व्यवहार करेगा यह आप स्वयं समझ सकते हैं
अपनी District/Club के प्रोजेक्ट के समाचार प्रकाशित करने के लिए WhatsApp करें 8860 272727