उत्तर प्रदेश में प्राथमिक नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अनवरत धरना शुरू
लखनऊ
प्राथमिक नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अनवरत धरना शुरू
आज अनवरत धरने के 10वे दिन बेसिक शिक्षामंत्री माननीय संदीप सिंह का आवास का घेराव किया, पुलिस प्रशासन ने हम लोगों को गिरफ्तार करके फिर इको गार्डन लखनऊ में छोड़ दिया क्योंकि हम लोगों की मांग प्राथमिक नई शिक्षक भर्ती की मांग करने वाले टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भेज दिया,
क्योंकि हम लोगों का धरना 3 फरवरी से शुरू हुआ हम लोगों ने धरने के तीसरे दिन 5 फरवरी को एससीईआरटी निशातगंज में बेसिक शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा जी से मुलाकात की उनके द्वारा कोई आश्वासन नहीं मिला तब हम लोगों ने विधानसभा का घेराव किया जिसमें हम सभी गिरफ्तार कर लिया गया तथा हम लोगों को 10 घंटे के बाद शासन प्रशासन ने रिहा किया गया। क्योंकि नई शिक्षक भर्ती की मांग लेकर सरकार के लेट लतीफ रवैये की वजह से टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित धारण करने को मजबूर हैं क्योंकि पिछले 5 वर्षों से सरकार ने कोई नई शिक्षक भर्ती नहीं दी है पिछली सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी जी ने चुनाव के पहले आश्वासन दिया था कि 17000 शिक्षक भर्ती आएगी लेकिन वह भी नहीं आए और सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती में एक काउंटर लगाया था 51112 का इसको भी लेकर अभी सरकार नहीं सजक है इसलिए टीईटी/सीटीईटी पास प्रशिक्षित धारण करने के लिए मजबूर हैं।
सरकार से हमारी यह मांग है कि 51112 + 17000 एवं पिछले 5 वर्षों में जो शिक्षक रिटायरमेंट हुए हैं उनके स्थान पर खाली पद लेकर सरकार हमें एक बड़ी शिक्षक भर्ती दे जिससे हम प्रशिक्षितों 2018 से शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म हो यही मांग है हमारी सरकार से और जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती हमारा धरना अनवरत चलता रहेगा। क्योंकि वर्तमान शिक्षामंत्री
संदीप सिंह जी सिर्फ छात्र शिक्षक अनुपात समानुपात बराबर है आज भी विधानसभा सत्र में बयान दिया है जिस वजह से हम सभी अभ्यर्थी अनवरत धरना देने के लिए बाध्य है।
धरने में मुख्य रूप से उपस्थित राहुल यादव रजत सिंह, विजय, शिवम अनंत, नीरज ज्ञानेंद्र समशेर,धर्मवीर आलोक अभिषेक ज्योति स्मृति, निशा हिमांगी इत्यादि प्रशिक्षित उपस्थित रहे है।
नोट: यह लेख हमें प्रेस विज्ञप्ति के रूप में प्राप्त हुआ है और इसमें किसी भी वाक्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है