रोटरी इंटरनेशनल के बोर्ड ने RI Diistrict 3011 के PDG Deepak Talwar का नामांकन किया बहाल
रोटरी इंटरनेशनल एक अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था है और २०० से ज़्यादा देशों में कार्य करती है, इसके सदस्यों की संख्या १२ लाख से अधिक है
PDG Deepak Talwar ने RI District 3011 के प्रतिनिधि बनने के लिए जो RI Director के चयन के लिए नामांकन समिति (Nominating Committee) का सदस्य होगा उसके लिये नामांकन भरा था लेकिन डिस्ट्रिक्ट के मौजूदा गवर्नर संजीव राय मेहरा ने उनके नामांकन को अयोग्य क़रार देते हुए उनके नामांकन को निरस्त कर दिया था और दूसरे आवेदक PDG Vinay Bhatia को प्रतिनिधि घोषित कर दिया था
गवर्नर संजीव राय मेहरा के इस फ़ैसले के विरोध में रोटरी क्लब आफ दिल्ली चनाक्यपुरी ने रोटरी इंटरनेशनल में शिकायत दर्ज करी और उनके इस आदेश को चुनौती दी और दीपक तलवार के नामांकन को बहाल करने की गुहार लगायी
२२ मार्च को रोटरी इंटर्नैशनल बोर्ड ने अपना फ़ैसला दिया और गवर्नर संजीव राय मेहरा के फ़ैसले को निरस्त कर दिया और दीपक तलवार के नामांकन को बहाल कर दिया। अब ये चुनाव दीपक तलवार और विनय भाटिया के बीच होगा और चुनाव से निर्धारित होगा कि कौन RI District ३०११ का प्रतिनिधि बनेगा । RI Board ने इस चुनाव को पारदर्शिता पूर्वक कराने के लिए RI Director Dr Bharat Pandya की नियुक्ति की है।
ये कोई पहली बार नही हो रहा इससे पहले भी संजीव राय मेहरा के एक और फ़ैसले को उलट दिया गया था जिसमें उन्होंने पहले से चयनित District Membership Chair रंजन ढींगरा की जगह PDG विनय भाटिया को नियुक्त किया था और RI Director ने उनके उस फ़ैसले को उलट कर रंजन ढींगरा को फिर से बहाल कर दिया था
पूरे विश्व में रोटरी इंटेरनेशनल के ३४ ज़ोन हैं और उनमे से ४ ज़ोन भारत में हैं। एक director दो zone का प्रतिनिधित्व करता है। इस बार zone ४ से director का selection होना है जो zone ४ & ७ प्रतिनिधियवा करेगा और एक director को चुनने के लिए ११ सदस्यों की नामांकन सदस्य का पहले गठन होगा और उस समिति के सदस्य के चयन के लिए ये सारी उठा पटक हो रही है
सवाल ये है कि
इतने वरिष्ठ और इतने अनुभवी संजीव राय मेहरा से इस तरह की चूक होना क्या सिर्फ़ चूक कहलायेगी या जानबूझकर उठाया हुआ क़दम?
क्या उन्हें नियमों के बारे में जानकारी नहीं थी और नहीं थी तो क्या जानकारी प्राप्त करने की कोशिश नहीं की गयी?
या फिर किसी निजी स्वार्थ के लिये नियमों को अनदेखा किया?
राजनीति में ये सब आम बात है लेकिन रोटरी जैसी संस्थाओं में क्या निजी स्वार्थ को अहमियत देनी चाहिये?
रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०११ का पूरी दुनियाँ में नाम है और संजीव राय मेहरा एक पुराने रोटेरियन हैं और रोटरी के माध्यम से समाज की और देश की सेवा के लिये वो लगातार प्रयासरत रहे हैं। इसमें उनसे कहाँ और क्यों चूक हुई ये तो वही बेहतर जानते हैं लेकिन भविष्य में इस घटना से हर रोटेरियन को सीख लेनी चाहिये कि भविष्य में उनसे ऐसा कोई काम न हो जाये जिससे उनके व्यक्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगे ।
आप अपने विचार या टिप्पणी नीचें लिख सकते हैं
What was the reason of such decision by DG Sanjeev Rai Mehra!