डिस्ट्रिक्ट 3011 के गवर्नर जीतेन्दर को व्यवहारिकता का ज्ञान नहीं या वह कूप मंडूक हैं?
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 दिल्ली:
गवर्नर जीतेन्दर ऐसे ही लगभग प्रत्येक मोर्चे पर विफल नहीं हैं बल्कि इसके पीछे उनकी अयोग्यता, नासमझी, बचपना और तानाशाही मुख्य कारण है
सात महीने समाप्त होने को आ गए लेकिन अभी तक डिस्ट्रिक्ट की डायरेक्ट्री का अत पता नहीं हैं, अगस्त महीने में उनसे एक वरिष्ठ रोटेरियन विमल गुप्ता के कठोरता से पूछने पर उन्होंने छाती ठोकते हुए कहा था कि सितम्बर माह के अंत तक वह डायरेक्ट्री दे देंगे लेकिन सितम्बर को बीते हुए साढ़े चार माह हो चुके हैं लेकिन डायरेक्ट्री का आज भी पता नहीं है इसके अन्य कारण हैं
व्यवहारिकता के ज्ञान पर सवाल इसलिए क्योंकि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के गवर्नर के चुनाव के मतदान की तिथि 10 मार्च घोषित हुई है और जो मतदान का समय घोषित हुआ है वह है प्रातः 8 बजे से 10:30 बजे तक और स्थान है होटेल विवांता, सूरजकुंड, फरीदाबाद, हरियाणा
ज्ञात हो कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के क्लब दिल्ली, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक और नारनौल तक फैले हुए हैं,
विवांता सूरजकुंड की इन स्थानों से दूरी
रोहतक: 104 किलोमीटर
नारनौल: 145 किलोमीटर
रेवाड़ी: 90 किलोमीटर
पलवल: 45 किलोमीटर
दिल्ली : 45 किलोमीटर
इन स्थानों से मतदान स्थान तक पहुँचने के लिए डेढ़ घण्टे से लेकर साढ़े तीन घण्टे तक का समय लगेगा, अर्थात मतदान स्थान पर 8 बजे पहुँचने के लिए घर से सुबह 5 बजे से 6:30 बजे के बीच मतदाता को निकलना ही पड़ेगा और उसके लिए मतदाता को 2 घंटे पहले उठना पड़ेगा अर्थात कोई 3 बजे उठेगा तो कोई 4 बजे
मतदाता को मतदान करने जाने के लिए बिलकुल सुबह सुबह घर से निकल कर हवाई जहाज से यात्रा पर जाने का अनुभव प्राप्त होगा |
यहाँ पर यह ध्यान देने की आवश्यकता है यह परेशानी सिर्फ उन्हें उठानी पड़ेगी जो डिस्ट्रिक्ट के इतिहास की अब तक की सबसे महँगी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस की टिकट नहीं खरीद रहें हैं, और महंगी टिकट न खरीदने के लिए गवर्नर जीतेन्दर ने मतदाता को प्रताड़ित करने का या दण्ड देने का फैसला लिया है
अब देखना यह है कि कितने मतदाता ऐसी प्रताड़ना को झेलते हुए अपना बहुमूल्य समय, अपने आराम के साथ समझौता करते हुए अपने पसंदीदा प्रत्यासी के लिए मतदान करने पहुंचेंगे या तानाशाही गवर्नर मतदान के समय को बदलेंगे
Join Rotary Optimizer Group(Only For Rotarians)
https://chat.whatsapp.com/Fyf9NCpuzUlBqHPqFAATmi