District 3011 के असफल साबित होते गवर्नर क्या अब WhatsApp Governor बनना चाहते हैं?

मौजूदा गवर्नर रोटरी इंटरनेशनल के नियमों को नहीं मानते, वह अपनी एकतंत्रता (Autocracy) District 3011 में बनाना चाहते हैं वैसे अब वह जान चुके हैं कि 30 जून के बाद न रोटेरियंस उनको घास डालेंगे और न ही आगामी गवर्नर
 
RI continuity की बात करता है और इसीलिये तीन वर्षों के लिए Presidents और Governor के पद बनाये हैं (वैसे Governor की District Team अभी बनकर तैयार नहीं है और इसीलिये Directory नहीं आयी है)
 
Whatsapp Group, Rotary Biz Group 3011 का गठन August 2018 को किया गया था जिसमें Rotarians अपने Business & Services Share करते हैं
 
अब मौजूदा गवर्नर ने शपथ लेने के बाद एक नया Group बना दिया और उसके मालिक बन बैठे, मालिक इसलिए क्योंकि उनके अलावा उसमें कोई और Admin नहीं है जबकि Rotary Biz Group 3011 में आधा दर्ज़न से अधिक Admin हैं अर्थात वह Group किसी की बपौती नहीं है और सभी मिलजुलकर चलाते हैं
 
Rotary District 3011

मौजूदा गवर्नर द्वारा संचालित Group में Restriction भी बहुत है, कब message डालोगे कब नहीं, उन्हें पसंद नहीं तो वह मैसेज डिलीट कर देते हैं, हालांकि अपने मित्रों के और कुछ ख़ास व्यक्तियों के मैसेज डिलीट नहीं कर पाते

 
मैंने यह अनुभव किया है कि वह गवर्नर तो असफल साबित हो रहे हैं इसलिए वह अब WhatsApp Governor बनना चाहते हैं
 
जीतेन्दर गुप्ता को मिलजुलकर चलना पसंद ही नहीं है और इसीलिये वह District 3011 के इतिहास के सबसे विफल गवर्नर साबित हो रहे हैं
 
हम सब जानते हैं कि उनको Team Lead और Team Management का कोई अनुभव नहीं है लेकिन अफ़सोस यह है कि Rotary का किसी की कृपा से, किसी की दया से इतना बड़ा पद मिल जाने के बाद भी Team की Importance क्या होती है वह सीखना नहीं चाहते
 
ध्यान रहे सीखना बंद तो जीतना बंद
 

About The Author

You Might Be Interested In